स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए पल्स पोलियो ड्रॉप अभियान चलाया गया।

News Publisher  

फिरोजपुर पंजाब, परेश कुमार : फिरोजपुर 28 फरवरी (परेश कुमार डिंपी) सिविल सर्जन फिरोजपुर डॉ. राजिंदर अरोड़ा जी के निर्देशानुसार पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर की एस एमओ भूपिंदरजीत कौर, डा. डेविड, डा. गगन के नेतरत्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया गया। पल्स पोलियो राउंड का पहला दिन टेंका वाली बस्ती में शुरू किया गया जिसमें बस्ती टैंकावाली और फिरोजपुर छावनी क्षेत्र के पर्यवेक्षक नरिंदर शर्मा मंदीप चावला राजकुमार परमपाल कौर फार्मेसी अधिकारी सुखजीत कौर सोनू शर्मा ने कहा कि आज फिरोजपुर छावनी और बस्ती टंकनवाली में पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए पैंतीस टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को उनके घर बैठे ही पिलाई जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 27.2.22 से 1.3.22 तक पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए पंजाब के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी का कोई बच्चा पोलियो ड्राप पीने से रह गया है तो अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पोलियो की दवा पिलाएं। इस अवसर पर रंजीत कौर बलविंदर कौर रमनदीप सिंह राजिंदर कौर दिलीप कुमार रीबिका आदि उपस्थित थे।