आई सी आई सी आई का फर्जी बीमा एजेंट बनकर अनेकों लोगों को बनाया अपना शिकार।

News Publisher  

सुभांकर मल्लिक,(नोएडा) उत्तर प्रदेश : सारी उम्र इंसान मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट पलता है और उसमें से कुछ जमा पूंजी बचाकर अपने आने वाले भविष्य के लिए रखता है परंतु आजकल पूरे भारतवर्ष में ठगी करने वाले अलग-अलग तरीके से लोगों की जमा पूंजी पर हाथ साफ कर जाते हैं ऐसा ही एक मामला मेरठ में देखने को मिलता है जहां शैलेंद्र त्यागी पुत्र राजेंद्र त्यागी निवासी मकान
न 1219 शील कुंज द्वितीय(ज़िला मेरठ) अपने आप को आई सी आई सी आई बीमा एजेंट बात कर कई लोगों की धनराशि पर अपना हाथ साफ कर चुका है और इन्हीं मामलों के चलते वह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है परंतु उसका यह भोले भाले लोगों को अपने विश्वास में लेकर ठगने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा दूसरी और इसका एक भाई है जो आई सी आई सी आई में एक बीमा एजेंट पर कार्यकृत है। शैलेंद्र त्यागी सारा दिन नए-नए लोगों को ठगने की तरकीब बनाता रहता है और उनको बीमा पॉलिसी बेचने के बहाने लोगों से चेक ले लेता है और उसे चेक के आधार पर लोगों को ब्लैकमेल करता है। शील कुंज द्वितीय के मोहल्ला निवासी भी इस इंसान से बहुत परेशान हैं अब देखना यह है की जिला प्रशासन ऐसे ठग बनकर लोगों को चूना लगाने वाले इंसानों पर क्या कार्रवाई करता है