आमीर मनसुरी अहमदआबाद,गुजरात: आज १५ ऑगस्ट को हम सभी भारतीय भारत का ७७ वाँ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हे, आज हम उस दिन का जश्न मना रहे हे जब हमारे देश को ब्रिटिश राज से आज़ादी मिली थी । हम उन स्वतंत्रता सेनानियो का सम्मान करते हे जिन्होंने हमारे देश को आज़ाद कराने के लिये बहादुरी से लड़ाई लडी । इसी स्वतंत्रता के मौके पर आज National Human Rights Welfare Association ( राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण संघ ) द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में आज़ादी का जश्न मनाया गया । बडो से लेकर बच्चों तक सभी ने इस जश्न में हिस्सा लिया । आइए इस अवसर पर अपने देश के विकास में पॉज़िटिव योगदान देने का संकल्प लें । जय हिन्द !
राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण संघ द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न।
News Publisher