मोहन सिंह,कोटा,राजस्थान:-कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के आव्हान पर 2 जुलाई को होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर प्रहलाद गुंजल ने सभा स्थल पर बन रहे डोम में कोटा उत्तर कार्यकर्ताओं की बैठक ली व घर घर किये जा रहे संपर्क अभियान सहित अन्य जानकारी ली। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों से वादाखिलाफी की है। चुनाव में जनता से किए वादे यह सरकार आज तक भी पूरे नहीं कर पाई और अब चुनाव नजदीक आते ही रोज नई-नई घोषणाएं व वादे कर रही है। गुंजल ने कहा कि महारैली ऐतिहासिक होने वाली है। गुंजल ने कहा कि जब से इस रैली की घोषणा हुई है कांग्रेस में बेचैनी बड़ गई है। जब इन्हें पता चला कि हम मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों व राजस्थान सरकार के कुशासन को लेकर जनता को साथ लेकर एतिहासिक विशाल महारैली करने वाले है तब से ही उनकी नींद उड़ गईं है। उन्होनें कहा की सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से लग रहा है कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी।
महारैली की तैयारियों को लेकर गुंजल ने ली सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं की बैठक!
News Publisher