उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के टीटीई के सजगता से नाबालिक बच्ची घर पहुंची

News Publisher  

संवाददाता -: गोविंद नारायण /जोधपुर ब्यूरो -: जोधपुर रेल मंडल के टीटीई की सजगता से बुधवार को घर से बिना बताए निकली बालिका अपने परिजन तक सुरक्षित पहुंच पाई रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14661 में कार्यरत जोधपुर मंडल के चेकिंग स्टाफ सेणाराम इणाकिया ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान कोच संख्या एस-2 में एक नाबालिग बालिका डरी हुई थी थी सेणाराम इणाकिया ने पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि वह मध्यरात्रि परिजनों को बिना बताए घर से निकल आई है टीटी इसकी सूचना वाणिज्य नियंत्रक को दी और पूरी घटना से अवगत करवाया ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर टीटीई सेणाराम ने आरपीएफ को मेमो देखकर आरपीएफ के सुपुर्द किया आरपीएफ ने बालिका के द्वारा बताया गया नंबर पर संपर्क किया । जिससे परिजनों तक बालिका सुरक्षित पहुंच पाए