राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक भेरून्दा के वीरतेजा मंदिर में शिक्षकों की बैठक आयोजित

News Publisher  

संवाददाता -:गोविंद नारायण /स्टेट ब्यूरो-: नागौर जिले के भेरून्दा ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़ व रामकिशोर चौधरी मेड़ता का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। रामकिशोर चौधरी मेड़ता ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक भेरून्दा के शिक्षक साथियों को संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाया।नाथुद्दीन ने बताया की नागौर जिले में 15 ब्लॉक है बड़ा जिला होने के कारण यहां संगठन के पदाधिकारी अपने सक्रिय भूमिका निभा रहे हैंl बाबूलाल रियाड़ जाट व महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा की प्रत्येक जिले में संगठन की मजबूती ही प्रदेश को मजबूती प्रदान करेगी। हमें प्रत्येक जिले के प्रत्येक ब्लॉक के कार्यकर्ता को मान सम्मान और संघर्ष की आवाज के लिए हमेशा तैयार रखना है। बलदेव राम माकड़ जाट ने कहा कि संगठन के लिए हमेशा हम तन, मन, धन से कार्य करेंगे तभी हम इसे मजबूती प्रदान कर सकेंगेl प्रत्येक इकाई को अपने स्तर पर दिए गए दायित्वों को निर्वहन करना उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी हैl यदि हम इसी तरह से प्रदेश में गतिशीलता लाना चाहते हैं तो हमें प्रत्येक ब्लॉक को सक्रिय करना पड़ेगाl रामअवतार जांगिड़ ने कहा की तृतीय श्रेणी स्थानांतरण के लिए अब हमें बिगुल बजाना होगा और रिक्त पड़े पदों व उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए हमें संघर्ष करना होगाl संगठन का अभिप्राय संघर्ष ही है टीम भावना के साथ हमें संघर्ष करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में मेड़ता से राम किशोर चौधरी, प्रकाश जांगिड़ व भेरून्दा ब्लॉक के बाबूलाल रियाड़, बलदेव राम माकड़, सुनील कसवां, रामकरण भाटी, सुगनाराम, मुकेश पंवार, हसन खान, हेतराम वर्मा, बेनीगोपाल सिखवाल, रामअवतार जांगिड़, अजयसिंह, महेन्द्र सिंह राठौड़, रामकिशोर, बाबूलाल रियाड़, बलदेवराम जाट, मनमोहन भारोल, रामदेव सांई, नाथुद्दीन सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए। इस बैठक में तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण, तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक डीपीसी, प्रबोधक व 2008 भर्ती के शिक्षकों की वेतन विसंगति, प्रबोधक की पिछली सेवा जोड़ना, गैरशैक्षणिक कार्य जैसे बी एल ओ कार्य से मुक्त करने, बी ए एडिशनल वालों को डीपीसी में शामिल करना शिक्षकों संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़ ने भेरून्दा ब्लॉक के शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।