सुप्रसिद्ध गायिका गंगा पचीसिया का हनुमानजी का भजन( हे दुख भंजन) वीडियो हुआ रिलीज

News Publisher  

नरेंद्र भारद्वाज
सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल
सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गंगा जी कोलकाता शहर से है।
आज इनका भजन (हे दुख भंजन ) हुआ रिलीज़ इसका म्यूजिक स्टूडियो बिट निक्स मे रिकॉडिंग हुआ है। जिसकी वीडियो सुप्रियो बोस ने की है जो की जाने माने वीडियो फोटोग्राफर है। गायिका गंगा पचीसिया जी ने देश विदेश मे भी खूब नाम कमाया हैं। देश मे भी बड़े बड़े शहरों मे धार्मिक आयोजनो मे भजनों की प्रस्तुति अपनी अंदाज मे देती रहती हैं। इनकी आवाज मे शमशाद बेगम सुरैया जैसी गायकी की झलक दिखाई पड़ती हैं। इनके द्वारा गाये हुवे भजन आप संस्कार माँ सत्संग भक्ति सागर टीवी चैनलों पर भी सुन सकते है! मे नरेंद्र भारद्वाज मीडिया पार्टनर की तरफ से गंगा जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । देता हूँ ।