अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है भारतः बाइडन प्रशासन

News Publisher  

वॉशिंगटन, एजेंसी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन सहित शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण दौरे पर वाशिंगटन पहुंचने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि भारत, अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘भारत कई क्षेत्रों में अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है। इसमें व्यापार क्षेत्र भी शामिल है।’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘और हां, इसमें सुरक्षा सहयोग भी शामिल है। तकनीकी सहयोग भी इसका हिस्सा है।’ पटेल ने कहा कि वह आगामी बैठकों के मद्देनजर इस पर अधिक जानकारी नहीं देना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह (भारत-अमेरिका संबंध) हमारे लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।’