गोरखपुर, दिव्यांशु मौर्य: विधान सभा क्षेत्र भाटपार रानी के स्थानीय भाजपा विधायक प्रत्यासी सभाकुवर कुशवाहा अपने क्षेत्र का तुफानी दौरा करते समय जनसंपर्क के साथ साथ नुकड़ सभा कर रहे है जनसंपर्क के दौरान जनता का बहुत ही सहयोग और समर्थन मिल रहा है।
आज 340 विधान सभा क्षेत्र भाटपार रानी के जन संपर्क अभियान के दौरान टीकमपार के ग्राम वासियों ने उनका बड़े जोड़-तोड़ से तरीके से स्वागत किया स्वागत के लिए धर्म प्रकाश तिवारी ,सुरेश बाबा, योगेंद्र सिंह टीटी ,सुमंत कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा ,दिनेश डॉक्टर यशवंत मास्टर,और पूरी गांव की जनता स्वागत के लिए खड़ी थी टीकमपार की जनता परिवर्तन का ठान लिया है । इस जनसैलाब को देख कर ऐसा लग रहा है की इस सत्र में भाजपा को अपने विकाश क्षेत्र में लाने का मन बना लिया है। इस बार भाजपा को रोकना अन्य पर भारी पड़ रहा है और जन संपर्क के दौरान प्रत्यासी व सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष प. गिरीशचंद्र तिवारी , बनकटा के ब्लाक प्रमुख बिंदा कुशवाहा के साथ पूर्व विधायक प्रत्यासी बड़े भैया गुड्डन कुशवाहा जी सहयोगियों के साथ जन संपर्क किया , इसी दौरान जनता का स्नेह और आशीर्वाद देख कर कहा की प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कुशल नेतृत्व के वजह से आज जनता में इतना प्रेम और समर्थन प्राप्त हो रहा है और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा सरकार बना कर अपने विधान सभा से भी सभाकुवार कुशवाहा को भेजना है जिससे विकाश हो सके।
टीकमपार के जनता ने ठाना सभाकुवर कुशवाहा को विधायक बनाना
News Publisher