कोटा, राजस्थान, महेंद्र सिंह: एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कनवास थाने के ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने पचास हजार रुपये की घूस लेते हुए आरोपी एएसआई को दबोचा है। परिवादी चंद्रप्रकाश की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पीड़ित चंद्रप्रकाश के पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
गिरफ्तार नहीं करने और मामले को रफादफा करने के लिए एएसआई राम रतन ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें एक लाख रुपये का ब्लैंक चेक और 50 हजार रुपये नकद मांगा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी चंद्रशील से कर दी। एएसपी ने इस मामले की जांच कराई जिसमें आरोपी द्वारा घूस मांगने की बात सामने आई। जिसके बाद ASP चंद्रशील के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर नरेश ने कार्रवाई की। रंगे हाथ एसीबी अधिकारी ने किया ट्रैप।
नरेश सिविल ड्रेस में पीड़ित के साथ थाने पहुंचे। पीड़ित ने एएसआई को जैसे ही पचास हजार रुपये नकद दिए कि CI नरेश ने आरोपी एएसआई को दबोच लिया। सर्किल इंस्पेक्टर ने अपना परिचय देते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।