आमीर मनसुरी,अहमदाबाद,गुजरात: जिस तरह भारत में रिवर राफ़्टिंग फ़ेमस हे, उसी तरह युवाओं के बीच अब कयाकिंग भी फ़ेमस होती जा रही हे । आज अहमदाबाद के रिवरफ़्रंट में पहली बार कयाकिंग रेस का आयोजन किया गया था । जिसमें काफ़ी बड़ी तादाद में अहमदाबाद के युवाओं ने हिस्सा लिया और कयाकिंग का मज़ा लिया । अब युवाओं में कयाकिंग बेहद लोकप्रिय होती जा रही हे ।अहमदाबाद कयाकिंग की स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले को ट्रेनिंग भी दी गई थी , अहमदाबाद के लोगों का कहना हे की इस तरह की अलग अलग स्पर्धाओं का ओर आयोजन होना चाहिए । लोगों में काफ़ी उत्साह का माहोल था ।
अहमदाबाद के रिवरफ़्रंट पर पहली बार कयाकिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ
News Publisher