अलीगढ़, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति की रफ्तार से दौड़ते भारी वाहन बेहद जानलेवा साबित हो रहे हैं। आज अलीगढ़ में ट्रक ने पुलिस जीप को तेज टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दारोगा के साथ चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। अलीगढ़ में आज गांधीपार्क इलाके के कमालपुर बाईपास पर अलीनगर में अनियंत्रित ट्रक ने गश्त कर रही पुलिस जीप को रौंदा। इस हादसे में पुलिस जीप के चालक खजान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दारोगा ओबेन्द्र सिंह समेत चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर पर एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अलीगढ़ में ट्रक ने पुलिस जीप को रौंदा, सिपाही की मौत
News Publisher