दुनिया में कामय़ाब कलाकार ज़ित विरक का सफर 15 साल से बहुत हीं शानदार

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः हसने और हसाने की दुनिया में कामय़ाब कलाकार ज़ित विरक पंजाब के लूधियाना मे जन्मी ज़ित विरक का सफर 15 साल से बहुत हीं शानदार रहा। जिसमें उन्होंने जनता के बीच बहुत बेहतरीन धारावाहिक लगातार एक से बड़ कर एक मनोरंजन किए। उन्होंने कपिल शर्मा, जशपाल भाटी, सुनिल पाल, खयाली सरन, दिपू श्रीवास्तव, राजा सगू, शुदेश लहरी के साथ भी काम किए, साथ हीं ज़िसमे भाभी जी घर पे हैं (ज़स्सी का किरदार), चीडीया घर (मोनिका का किरदार), एफ.आई.आर. (पम्मी का किरदार) , सावधान इन्डिया, अदालत, जननी, हैंपी होम्स, रिश्ते नाते जैसे 20 से भी ज्यादा धारावाहिक बना चुकी हैं और साथ हीं पंजाबी फिल्मो मे भी काम किया हैं करीब 20 से भी ज्यादा साथ हीं दक्षिण के फिल्मो मे उमेश रेड्डी के साथ और लंडन मे काम कर चुकी हैं। ज़ित विरक एक और मजेदार मनोरंजन आप लोगो के बिच लेकर आयी हैं ज़िसका नाम हैं ज़ितो नम्बर 1 जो बहुत हीं बढ़िया हैं और उसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे हैं आप भी एक बार ज़रूर देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *