सारण, बिहार/नागेन्द्र सिंहः सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र सिंह के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत की। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने सूबे की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है।बीएसएससी में बहाली धांधली के तहत हुई है और नीतीश सरकार एसआईटी का नाटक कर ग्रेजुएट्स का भविष्य चौपट कर रही है। इस चुनाव में स्नातक मतदाता उनका जबाब एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर देंगे। इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन समेत कई लोग उपस्थित थे।
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है नीतीश सरकार: सांसद डॉ संजय जायसवाल
News Publisher