दाउदपुर मे दो मोटरसाइकिल आमने सामने के भिड़ंत मे दो परीक्षार्थी घायल

News Publisher  

सारण, बिहार/अमित कुमारः दाउदपुर मांझी छपरा सिवान मुख्य मार्ग एन एच 85 पर दाउदपुर थाना और पेट्रोल पम्प के बीच मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल के भीड़त मे दो परीक्षार्थी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलो को स्थानीय लोगो और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दाउदपुर एक निजि चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार कराया गया जिसमे एक की हालत गंभीर स्थित को देखते हुए चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुबोध कुमार महतो एव शैलेश कुमार महतो अपने मोटरसाइकिल से प्रथम पाली अंग्रेजी के पेपर देने छपरा जगलाल चौधरी काॅलेज मे जा रहे थे। तभी छपरा के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल मे सामने से जोरदार टक्कर मे दोनो गंभीर से जख्मी हो गए जिसमे एक परीक्षार्थी शैलेश की गम्भीर से जख्मी हो गए जिसमे एक परीक्षार्थी शैलेश की गम्भीर बताई बताई जा रही है। वही दूसरा मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *