गोंडा, उत्तरप्रदेश/श्याम बाबू कमलः गोण्डा जनपद के मसकनवां क्षेत्र मे विद्युत विभाग द्वारा बिलो के बकाया को लेकर अभियान चलाते हुए विद्दुत उप केन्द्र पर कैम्प लगाकर बकाया विद्युत बिलो को जमा कराया। एस.डी.ओ. विद्युत विभाग मनकापुर द्वारा मसकनवां विद्युत उप केंन्द्र से जुडे क्षेत्र के विद्दुत उपभोक्ताओ से मिल रही शिकायत समय पर विद्युत बिल न मिलने को लेकर कैंम्प का आयोजन किया गया था इस कैंम्प मे विद्युत विभाग को एक लाख रूपयें से ज्यादा का राजस्व विद्युत बिल बकाये के रुप मे प्राप्त हुआ है,तथा कई नये कनेक्शन की रसीद भी काटा गया है, दर्जनो विद्युत बिल बकाया मे कनेक्शन भी काटा गया उसके साथ ही साथ विद्युत मीटर खराब होने की शिकायत मिलने पर कुछ मीटरो को भी ठीक कराया गया है। इस कैंम्प मे विद्युत विभाग मनकापुर एस.डी.ओ. दिव्य रंजन,जे.ई.राम आज़ा, एस.एस.ओ.बृज किशोर मिश्र सहित विद्युत विभाग के संविदा कर्मी भी मौजूद रहे। एस.डी.ओ.मनकापुर ने मसकनवां विद्युत उप केंन्द्र से जुडे कर्मचारियो को र्निदेशित करते हुए यह कहा है कि अधिक से अधिक बकाया राजस्व की वसूली करायी जाय तथा अगर किसी विद्युत कर्मचारी के क्षेत्र मे विद्युत चोरी कपडी गयी तो उसके विरुध भी मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
मसकनवां मे विद्युत विभाग ने लगाया कैम्प
News Publisher