खुले आम चल रहा जुआ का अड्डा

News Publisher  

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश/श्रवण कुमारः चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में बीते हफ्ते भर से खुले आम चल रहा है जुआ का अड्डा और प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही हो रही। कस्बे में बीते कई दिनों से एक व्यक्ति जो गोटिया रख कर खुले आम अमौली चौराहे की अलग-अलग जगहों पर अपना अड्डा बनाता है और जुआ खिलवाता है। बीते शनिवार को जुएबाज ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अमौली के सामने अपना अड्डा बनाया था। जो की सुबह से चल रहा था और शाम को जब फ्लैग मार्च निकला तो उसने अपना अड्डा हटा लिया लेकिन फ्लैग मार्च खत्म होते ही फिर से अड्डा जमा लिया। फिर से सोमवार को भी सेंट्रल बैंक के सामने धड़ल्ले से जुआ दिन भर होता रहा। कस्बे के तमाम युवक भीड़ लगा कर जुआ देखते है और लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई दांव पर लगा देते है। चौराहे का माहौल ख़राब हो रहा है। कस्बे के कुछ वरिष्ठ लोग इसकी की निंदा कर रहे है लेकिन खुले आम कुछ भी कहने से कतरा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *