मई से चालू हो जाएगा कोटा में चंबल हैंगिग ब्रिज

News Publisher  

कोटा, राजस्थान/दिनेशः चम्बल नदी पर बन रहे हैंगिग ब्रिज को जोडने का काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इस पुल को मई तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। नॉर्दन बाइपास का काम भी 40 फीसदी तक पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अर्से से एनएच 12 के कोटा-झालावाड़ तक की बदहाली का मुद्दा छाया रहता था। कोटा से दरा तक फोरलेन का काम शुरू हो गया है। दरा से झालावाड तक का काम शुरू करने के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल की रामगंजमण्डी क्षेत्र से गुजर रहे राजमार्ग के बाइपास के एलाइमेंट को लेकर आपत्ति थी। अमझार से ढाबादेह, मोड़क तक तथा सुकेत से सातलखेडी तक के बाइपास राजमार्ग की दिशा बदली गई थी। इस राजमार्ग के निर्माण लागत 1812 करोड रूपए हो गई है। उन्होंने कहा कि नॉर्दन बाईपास के प्रथम चरण काम तेजी से चल रहा है। दूसरे फेज के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जमीन अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *