हाथरस, यूपी। नगर संवाददाता। बख्तावर गली निवासी आरजू सारस्वत जब काॅलेज से लौट रही थी तब उन्होंने गिर्राज पेट्रोल पंप के पास फोन करने के लिए अपना मोबाइल फोन पर्स से निकाला और बातें करने लगी। उसका पीछा कर रहे शातिर युवकों की उस पर नजर थी। दोनों युवकों ने तेज बाइक करके उसके पीछे आए और झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। आरजू ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों युवक मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा शातिर युवकों की पहचान की जा रही है।
छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छीना मोबाइल
News Publisher