महाराजगंज, यूपी/नगर संवाददाताः महाराजगंज जिले में सदर थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी शशिभूषण तिवारी की हाइटेंशन तार से मौत हो गई। मकानका निर्माण चल रहा था और लोहे की छड़ हाइटेंशन तार को छू गई करंट लगने के बाद अचेत हो गए और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
करंट से युवक की मौत दो घायल हुए
News Publisher