हाथरस, यूपी। नगर संवाददाता। ग्राम गोपालपुर-भूतपुरा निवासी अंकुश (20) जो कि गांव में परचून की दुकान चलाकर परिवार की सहायता कर रहा था। रात में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर को स्विच में लगा रखा था। किन्हीं कारणों से चार्जर लगो समय उसमें करंट आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अंकुश की करंट लगने से मौत
News Publisher