इटावा, उत्तर प्रदेश/शुभम अग्निहोत्री : जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। आगरा के सदर बाजार में पोस्ट ऑफिस के निकट रहने वाले जाकिर कुरैशी पुत्र शहजाद कुरैशी ने इकदिल थाना क्षेत्र के फूफई के पास एनएच-2 पर ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही से ट्रक खड़ा कर देने का मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि ट्रक के कारण उनके वाहन मैक्स पिकअप के चालक की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर उपचार दौरान मौत हो गई। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी खेड़ा निवासी मोहिनी 6 वर्ष पुत्री इंदल ¨सह की गांव के पास खेलते समय वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी। उक्त वृद्ध विगत दिवस इकदिल हाइवे पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ऊसराहार रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में मोहम्मद आरिफ पुत्र रशीद खान निवासी उमरैन गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नगला कन्हई निवासी विद्या देवी 70 वर्ष पत्नी हाकिम ¨सह को गांव के पास बाइक ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मील के सामने बाइक की टक्कर लगने से किशन ¨सह पुत्र रामगोपाल निवासी अड्डा भगवान फ्रेंड्स कॉलोनी घायल हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाइस ख्वाजा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से जमीरूल पुत्र शान मोहम्मद निवासी उदी मोड़ थाना बढ़पुरा घायल हो गया। थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत विचारपुरा और बुरेला गांव के बीच सड़क दुर्घटना में विनीता पत्नी इंद्रपाल निवासी बुरेला घायल हो गई।
सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत, 5 लोग घायल
News Publisher