इटावा, यूपी/नगर संवाददाताः इटावा जिले मे कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलन देवी डाढ़ा निकट बाह बस अड्डा के निवासी अमित कुमार के पुरानी रंजिश के तहत राजुल ने अपने पिता और तीन अन्य साथियों सहित अमित कुमार की हत्या के उद्देश्य से गोली मारी जो अमित के पेट में जा घुसी। इसके बाद अरोपी लहराते हुए धकमी देते हुए भाग गए। अमित का सैफई रिम्स में इलाज चल रहा है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
घर में घुसकर युवक के पेट में मारी गोली
News Publisher