इटावा, उत्तर प्रदेश/शुभम अग्निहोत्री : बढ़पुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटने को ले जाये जा रहे गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस की भनक लगते ही गौवंश तस्कर, ट्रक चालक सहित ट्रक को उदी चौराहा के पास ¨भड मार्ग पर छोड़कर भागने में सफल हो गये। थाना प्रभारी आलोक राय, उदी चौकी प्रभारी अवधेश यादव द्वारा ¨भड की ओर से आ रहे एक ट्रक की घेराबंदी की गयी। पुलिस द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास देख ट्रक चालक ने ट्रक को विपरीत दिशा में मोड़कर जाम की स्थिति पैदा कर दी और मौका लगते ही उसमें सवार तस्कर भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने जब ट्रक को बरामद किया तो वे सभी लोग भाग चुके थे। ट्रक के तिरपाल को हटाये जाने पर उसमें रस्सियों में बंधे हुये गोवंश पाये गये। इनकी संख्या करीब 25 थी जिन्हें रस्सी से खोलकर नीचे उतारा गया। इनमें से आधा दर्जन से अधिक की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। पुलिस ने इनका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद कोतवाली क्षेत्र के टिक्सी मंदिर के समीप गौशाला को इन्हें सुपुर्द कर दिया। ट्रक को सीज करने के साथ अज्ञात लोगों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। थाना बढ़पुरा प्रभारी ने बताया कि उक्त गोवंश मध्य प्रदेश के ¨भड जनपद से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था।
कटने को ले जाये जा रहे गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ लिया
News Publisher