किओन्झर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः किओन्झर जिले के पूर्व सरपंच सामाना ग्राम पंचायत बैशन चरण बिस्वाल की नन्दीपाड़ा थाने के अन्तर्गत हतादीही में कुछ लोगों द्वारा रेत की खुदाई के झगड़े में हत्या कर दी गई। बिस्वाल के समर्थकों ने हिंसक उपद्रव किए जिसमें मोबाईल टावर को आग लगा दी। इसको देखते हुए सब दुकानदारोें ने अपनी दुकानें बंद कर दी। कस्बे में आर्म पुलिस बुलानी पड़ी।
झगड़े में पूर्व सरपंच की हत्या
News Publisher