किओन्झर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः वाणिज्य मंत्री ने यह घोषणा की है कि लगभग 12 जिले सूखे की स्थिति में हैं और 33 प्रतिशत खेती को नुकसान पहुंचा है। 107 ब्लाॅकों में धान की खेती प्रभावित हुई है इससे किसानों के द्वारा फसल न होने के कारण आत्महत्याओं की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। फसल न होने के कारण ऋण का बोझ उतार न सकने के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए।
उड़ीसा के 12 जिले सूखाग्रस्त घोषित
News Publisher