नवां शहर, पंजाबः पंजाब के नवां शहर में तीन नकाबपोशों ने एक युवक को बुरी तरह पीटने के बाद उससे नकदी व आभूषण छीनकर फरार हो गए। पुलिस को पीडि़त राहुल बलाचैर ने बताया कि ज बवह सुज्जोवाल पुल की ओर टहलने गया था तब बरसाती खंड के पास झाडि़यों में पहले से छिपे नकाबपोशों ने हमला कर उससे नकदी और आई फोन-6, सोने की अंगूठी, ब्रेसलेट और दो हजार रूप्ये नकद छीनकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि माले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
तीन नकाबपोशों ने युवक से नकदी व आभूषण छीने
News Publisher