अंगुल, उड़ीसा/नगर संवाददाताः अंगुल जिले में प्रशास द्वारा गांजा फसल को न बोने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को इसके हानिकर प्रभाव से अवगत कराया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को शिक्षित किया जा रहा है। इस सिलसिले में पुलिस का कहना है कि जगह जगह गांजा जागरूकता कैंप लगाए जाए जिससे लोगों को गांजा के होने वाले नुकसान का पता चल सके।
गांजा के विरूद्ध जागरूकता अभियान
News Publisher