नबरंगपुर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः उड़ीसा के नबरंगपुर जिले में माओवादियों द्वारा पुलिस स्टेशन को आग मे जलाने की घटना का पता चला है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। करीब 30 माओवादियों द्वारा भारी बम के विस्फोट द्वारा पुलिस स्टेशन को जला दिया गया। विस्फोट से पहले माओवादियों ने क्षेत्र की बिजली गुल कर दी थी। सुरक्षा बलों को बम विस्फोट की जगह पर भेजा गया है।
माओवादियों ने फूंका पुलिस स्टेशन
News Publisher