बरगढ़, उडि़सा/नगर संवाददाताः बरगढ़ बोरीगुमा नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार से आ रही प्याज से भरी ट्रक ने बरातियों से भरे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 50 बाराती सवार थे जिसके उलटने से 2 बाराती मर गए तथा 48 बाराती घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत से 2 मरे 30 घायल
News Publisher