डिंडिगुल, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः डिंडिगुल जिले में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर मां-बाप की हत्या कर दी। मृत्युकमनपट्टी का लिंगाराजन अक्सर अपने मां बाप से अपने जमीन के हिस्से को लेकर लड़ाई-झगड़ा करता था। एक दिन उसने मां-बाप के साथ बुरी तरह झगड़ने के बाद उन दोनों पर कुदाल से हमला कर दिया और उन दोनों को मार कर भाग गया। पुलिस लिंगाराजन की तलाश में जुटी है।
जमीनी विवाद मे मां बाप का किया कत्ल
News Publisher