डिंडिगुल, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः डिंडिगुल जिले मे एक लाॅरी चालक ने लाॅरी को विपरीत दिशा में माड़ते हुए बिना देखे लाॅरी को सोए हुए श्रमिकों पर चढ़ा दिया जिससे तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा तीन श्रमिक घायल हो गए घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। लाॅरी चालक फरार हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाॅरी श्रमिकों पर चढ़ी तीन मरे, तीन घायल
News Publisher