डिंडिगुल, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः डिंडिगुल जिले मे वैन टैंकर की भिड़ंत से 9 व्यक्ति मर गए तथा एक घायल हो गया। पीडि़त एक ट्रिप से तमिलनाडु के करूर जिले से लौट रहे थे। वैन चालक द्वारा वैन से नियंत्रण खोने से वैन टैंकर से जा भिड़ी जिससे यह हादसा हुआ। घायल को नजदक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क हादसे में 9 मरे 1 घायल
News Publisher