इरोड, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः इरोड जिले में थनडामपलायम में एक 17 वर्षीय सरकारी स्कूल की छात्रा द्वारा पढ़ाई में ध्यान न देने के कारण अध्यापक ने उस छात्रा को गाली दी जिससे विक्षुब्ध होकर घर जाकर उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। लड़की के परिवार वालों ने अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग की।
अध्यापक द्वारा गाली देने पर छात्रा ने लगाई फांसी
News Publisher