अदिलाबाद, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः अदिलाबाद जिले मे पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में माओवादी शेटपल्ली जंगल में बैठक कर रहे है। पुलिस को देखते ही माओवादी उन्हें चकमा देकर फरार हो गए। घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों से ऐसा लगता है कि गोलाबारी में माओवादी दी घायल हुए है।
पुलिस ने माओवादियों पर चलाई गोलियां
News Publisher