विरूद्धनगर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तमिलनाडु के शिवकाशी में मदुलीपट्टी में ओम शक्ति नाम की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 52 लोगों के मारे जाने की खबर है, 73 लोग झुलस गए तथा 45 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को शिवकाशी, विरूद्धनगर और मदुरई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
News Publisher