मुंबई, हर्षद जोशीः मुंबई के हर एक इलाकांे के सिग्नल पर लगभग चायनीज के स्टाॅल है, इन्हीं चायनीज स्टाॅल से गरीब स्तर के लोग सस्ते दामों में चायनीज लेते है। किन्तु हर इलाकों में गरीबों का सिर्फ नाम है, उनकी आड़ में सभी स्टाॅल के ठेकेदार वहा लोगों को बिठाकर शराब पिलाते हंै, यही वजह है की वहां के आस पास के इलाकों से ही चोरी, छिना झपटी व मारपीट तथा छेड़छाड़ की वारदात हमेशा सामने आती है, इसमें नुकसान हमेशा आम जनता का ही होता है और चायनीज के ठेकेदार समाज को गन्दा कर अपना घर भरते नजर आ रहे हैं। ईस्टर्न एरिया व वैस्टर्न एरिया में ऐसे स्टाॅल अधिक है।
जिनमें से कुछ इलाकों के नाम सामने आये है जैसे गोरेगांव डिपो के ठीक सामने वाले फुटपात पर, गोरेगांव एस वी रोड में बंद एच.पी. के पेट्रोल पंप पर, ओशिवारा के आदर्श नगर इलाके में उत्तम चायनीज वाला तथा इनफिनिटी के सामने व बांगुर नगर के अंतर्गत भगतसिंह नगर इलाके में तथा कांदिवली स्टेशन के पास इत्यादी जगहों पर शराब बिठा कर पिलायी जाती है। आम जनता की सामाजिक संस्था व मुंबई पुलिस से अपील है की इस तरह के चायनीज के स्टाॅल पर कार्यवाही करें तथा क्राइम को बड़ने से रोके।
मुंबई में चायनीज स्टाॅल पर बैठाकर पिलाई जाती है शराब
News Publisher