बालक-बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

News Publisher  

कोटा/राजस्थान, लोकेश शर्माः श्री करनी नगर विकास समिति के झालावाड़ रोड़ स्थित आश्रय भवन तथा गोवर्धनपुरा स्थित ममता भवन में समाज कल्याण सप्ताह के तहत समाज कल्याण विभाग व श्री करनी नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में बालक-बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संस्था के आश्रय भवन में बालिकाओं हेतु मेहंदी, रगोंली, ड्राइंग प्रतियोगिता हुई व हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। बाल कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती कुसुम विजय ने सभी प्रतियोगियों की सराहना करते हुए विजेता घोषित किये, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में कविता, रंगोली में आशा प्रथम रहे। इसी प्रकार संस्था के गोवर्धनपुरा स्थित ममता भवन में भी खेलकूद, स्मृति ज्ञान, कुर्सी दौड़, कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में हरकेश व करण, स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता में कैलाश व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में महेन्द्र, ड्राइंग में राजेश, व कविता प्रतियोगिता में दिनेश प्रथम रहे। व अन्य बालक-बालिकाओं को द्वितिय व तृतीय विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम के सामाजिक विकास एवं संसाधन विभाग की मैनेजर सुश्री हेमलता गांधी भी उपस्थित रहीं, उन्होंने भी बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।।
संस्था की संयोजिका श्रीमती प्रसन्न भंडारी ने श्रीमती कुसुम विजय को धन्यवाद अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *