रिपोर्टर रणजीत सिंह राजपुरोहित रजस्स पानी की समस्या का निश्चित समाधान जनता चाहती है इसी के साथ धुरासनी पंचायत छोटी टंकी की खबर मीडिया में प्रसारण होने के बाद में भी सुनवाई नहीं हुई और धुरासनी पंचायत प्रशासक श्री जगदीश सिंह राजपुरोहित ने खबर को अनदेखा किया यह जनता के साथ घोर अन्याय है । चन्दलाई बोट से धुरासनी नव निर्माणाधीन सड़क निर्मित होने के वक्त डेंसिटी में शुद्धता नहीं पाई जाने पर विधायक को सूचित किया गया । लेकिन सूचना को अमल में नहीं लिया गया । सरपंच हर दिन चन्दलाई बोट जाते हैं यह सब कुछ माजरा देखकर चुप रहे जनप्रतिनिधि का दायित्व नहीं निभाया । फलस्वरूप कमियां रह गई रोड़ का काम मध्य में कई बार बंद हो गया और जनता को परेशानी होती रही सरपंच मुंह ताकते रहे समाधान के आयाम स्थापित नहीं कर पाये । तब गांव के ग्रामीण जागरुक होकर बार-बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराते रहे शिकायत रद्द होती रही और शिकायत की पुनरावती होती रही, तब जाकर डामरीकरण होने लगा तो उसमें भी मिलावट खोरी हो गई रोड़ शुद्ध रूप से सरकारी मेजरमेंट में नहीं बनी पास की पटरिया भी नहीं बनी और रोड़ कुछ दिनों में ही टूटनी चालू हो गई । जागरूक जनता ने इस बिड़े को उठाया , तब प्रशासक जगे और मजबूर हो गये अपने कर्तव्य हेतु अखबार में न्यूज़ छपवा दी जैसे समाधान तो यह करवाते हो आखिर ऐसा जनता के साथ में आंख मिचौली क्यों ? इसी के साथ धुरासनी गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी के टीचर की कमी तो उसी के साथ लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है जिसके कारण स्कूल में साफ सफाई का कार्य नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा करवाया जाता है जो भारतीय संविधान के अनुरूप उचित नहीं । धुरासनी गांव के समीप गोचर भूमि सीमांकन हेतु 4 वर्ष से लोक सेवकों और विधायक को सूचित कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं । जनप्रतिनिधि विधायक कहते हैं कि आप पुनरावती में एसडीएम को एप्लीकेशन दो फिर हम कार्यवाही करवाते हैं तो विधायक महोदय साहब को कहना चाहता हूं कि यह जनता का काम है जनता ने आपको जनप्रतिनिधि चुना है अतः यह काम आपका है और आप इसे पूर्ण करे । जनता खुद को ही अगर सभी काम करने हैं अपने हाथों से तो फिर सरकार को पैसे खर्च कर जन प्रतिनिधियों की क्या जरूरत पड़ती है गहन चिकित्सा के साथ अध्ययन करें । लोकतंत्र की जनता मालिक शिक्षित है और वह सही गलत का फैसला भी जानती है । 1) नवनिर्मित रोड़ चन्दलाई बोट से धुरासनी की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें । 2) धुरासनी में बनी छोटी टंकी के पाइप में लगे क्षतिग्रस्त नलों को बाहर निकलवा दूसरे लगावे । 3) उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक की नियुक्ति करावे, साथ ही लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है अति शीघ्र व्यवधान का समाधान करें । 4) धुरासनी ग्राम के समीप पड़ी गोचर भूमि का अति शीघ्र सीमांकन करवाकर अतिक्रमण हटाकर मेड़ बंदी, तारबंदी करवाकर संरक्षण करें । गौ माता बोल नहीं सकती उनको भी न्याय मिलना चाहिए उनकी जमीन का संरक्षण होना चाहिए और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में स्वतंत्रता से जीवन जीने का अधिकार प्रमुखता से मिलना चाहिए । जोधपुर हाई कोर्ट के आदेश की पालना में अपनी भूमिका निभावे ।
जनता की समस्याओं को समझकर समाधान करें राज्य सरकार जनप्रतिनिधि ।
News Publisher