बिहार में फुलपरास में मंगलवार को अपराध की मासिक बैठक में एसडीपीओ ने की गहन समीक्षा।

News Publisher  

रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल कार्यालय में आज मंगलवार को एसडीपीओ सुधीर कुमार ने अपराध की मासिक बैठक में अपराध की स्थिति, विधि व्यवस्था सहित आपराधिक कांडों मामले में अब तक की कार्रवाई की प्रगति की गहन समीक्षा की है। मौके पर एसडीपीओ ने सभी आठों,8 थानाध्यक्षों को कयी निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख रूप से फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश झा सहित कुल आठ 8 थानों लौकहा,लौकही, खुटौना, अंधरामठ आदि शामिल हैं।