10 अप्रैल को होगा स्ट्रीट वेंडर्स का सेमिनार पोस्टर का हुआ विमोचन।

News Publisher  

रिपोर्टर रणजीत सिंह राजपुरोहित  अपनी मांगो को लेकर आगामी 10 अप्रैल को जोधपुर में होने वाले स्ट्रीट वेंडर्स सेमिनार पर चर्चा करना और स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के अनुसार सभी स्ट्रीट वेंडरों व फुटपाथ व्यापारियों को अपने अधिकारों व हितों के लिए उनको जागरूक करना और स्ट्रीट वेंडरों व फुटपाथ व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के लिए एक्ट के अनुसार समाधान करवाना । स्ट्रीट वेंडर्स व फुटपाथ व्यापारियों के विकास व उत्थान के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करवाना ताकि वह अपना रोजगार सम्मान पूर्वक कर सके, फुटपाथ ठेला एवं केबिन खाद्य सामग्री रोजगारी यूनियन जोधपुर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रजापत ने कहा हम भी भारत देश के आम नागरिक है सम्मान पूर्वक आजीविका वहन करना हमारा अधिकार है ।लेकिन कई बार स्ट्रीट वेंडर्स व फुटपाथ व्यापारियों का अपमान किया जाता ओर अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है व स्ट्रीट वेंडरों व फुटपाथ व्यापारियों का उत्पीड़न और उजाड़ीकरण किया जाता है, इसको बंद करवाना व स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 लागू करवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर हाथ ठेला केबिन फुटपाथ संयुक्त मजदूर वेलफेयर एवं विकास समिति जोधपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवड़ा ने बताया केन्द्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 लागू करने के निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2016 लागू कर दिया था ,लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से इस एक्ट के संदर्भ में कोई काम नहीं किया गया।
जोधपुर केबिन फुटपाथ संचालन यूनियन जोधपुर के अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी ने कहां हम सम्मानपूर्वक आजीविका वहन करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार रहते है और प्रशासन से भी हमारे हितों में सहयोग की आशा करते है।