आज मंगलवार को सनातनी राम व महावीर हनुमान के भक्त श्रद्धालुओं का उमड़ा विशाल जनसैलाब।

News Publisher  

रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद  बिहार की राजधानी पटना जंक्शन ( रेलवे प्रांगण) स्थित प्रसिद्ध महावीर हनुमान मंदिर में आज मंगलवार को अनन्य और प्रचंड रामभक्त महावीर हनुमान जी सहित श्रीराम चन्द्र जी महाराज व अन्य देवी देवताओं के दर्शन और पूजा अर्चना को लेकर अह्ले सुबह से ही देखते ही देखते आम श्रद्वालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा था। हर ओर से जय श्रीराम, महावीर हनुमान जी महाराज की जयघोषों से गूंज रहा था।आज मंगलवार को विशेष अत्यधिक भीड़ उमड़ जाया करती है। मगर हिंदुस्तान तथा बिहार का चर्चित यह महावीर हनुमान जी का यह हनुमान जी का मंदिर शांतिप्रिय वातावरण से हमेशा आध्यात्मिक वातावरण बना रहता है। काफी दूर दूर तक लंबी कतारों में हजारों श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए देखा गया है। ऐसी मान्यता है कि जो भी दशकों से महावीर हनुमान मंदिर में आकर पूरी श्रद्धा, भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना करता है उनकी हर मनौतियां पूरी होती है।