रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के घोघरडीहा बाजार में आज गुरुवार को एयरटेल भारती कंपनी लिमिटेड ने एयरटेल भारती 5जी डिजिटल नेटवर्क, बैंकिंग सहित आल बिजनेस प्वाइंट का शुभारंभ कंपनी के जेएड एम, जोनल प्रबंधक निशांत कुमार ने बतौर फीता काटकर किया। उसके उपरांत वरीय आंचलिक प्रबंधक श्री कुमार ने मौके पर मौजूद पत्रकारों ने रुबरु होकर विस्तार से अपनी बात साझा की। उन्होंने बताया कि एयरटेल एकसाथ न्यूनतम,कम राशि में आम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दे रही है।जिसका आप लाभ उठाएं। बिहार झारखंड भारत सूर्खियां, ज़ुल्म से जंग, लोकतंत्र और जनता राष्ट्रीय अखबार न्यूज नेटवर्क आपको बताए कि आंचलिक प्रबंधक ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि हमारी कंपनी साइबर अपराध को रोकने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर जेड एस एम , उत्तर बिहार अजय रे, पवित्र कर्ण, टीएम रोहित रंजन, डिस्ट्रीब्यूटर किशन कुमार कामत, रुलर/ ग्रामीण प्रमोटर धर्मेन्द्र गुप्ता, एएससी रामबालक साह, रामबाबू कामत, चंदन यादव आदि शामिल हैं। स्थानीय वरीय डिस्ट्रीब्यूटर किशन ने भी अपनी बात रखी। उक्त अवसर पर अपने संबोधन में आगत अतिथियों, गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
घोघरडीहा बाजार में एयरटेल भारती का 5जी डिजिटल बैंकिंग विथ आल प्वाइंट का जेएड एम ने किया शुभारंभ।
News Publisher