फिरोजपुर/पंजाब, चमन लालः फिरोजपुर भट्ठा मालिक एसोसियेशन की एक मीटिंग शेरे पंजाब होटल में हुई जिसमें कोयले की कीमतों में भारी वृद्धि और जी एस टी 5 से 12 प्रतिशत करने के विरोध में आल इण्डिया ब्रिक्स एंड टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के आह्वान पर 12/09/22 से 17/09/22 तक फिरोजपुर में भट्ठों पर ईटों की बिक्री बंद रखने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग में राकेश अग्रवाल बबली जिला प्रधान, संजीव कुमार जिला सेक्रेटरी, जगीर सिंह तहसील प्रधानएविजय कुमार, जोगिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, प्रदीप नारंगएराज कुमार पुरी, सुखचैन सिंह, विकास बिंद्रा इत्यादि भट्ठा मालिक उपस्थित थे।
कोयले की कीमतों में भारी वृद्धि के विरोध में फरोजपुर भट्ठा मालिक एसोसियेशन की बैठक
News Publisher