पंजाब/जगराओ रमन जैनः पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सी आई ए स्टाफ के द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर नाजायज केस डालने का आरोप सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी दाना मंडी जगराओं के रहने वाले संजीव कुमार ने बताया कि बर्ष 2019 में उसकी सफेद रंग की एक्टिवा उस समय चोरी हो गई थी जब बह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए डाॅ धीरज बांसल के यहां गए तो वापिस आकर देखा कि उनकी एक्टिवा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी थी जिसके संबंधी उन्होंने संबंधित थाना में एफ आई आर दर्ज करवा दी। संयोग वश दो बर्ष के बाद एक्टिवा की जानकारी मिली की आपकी एक्टिवा अमुख स्थान पर है जिसकी सूचना उसने अपने दोस्त गोलडी को दी (जोकि मौजूदा एएसआई बत्तौर सीआईए स्टाफ सेवा दे रहें हैं) जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संजीव को उसी की कार के लेजाकर वहां पहुंचे जहां एक्टिवा मौजूद थी। गोलडी के कहने के मुताबिक संजीव एक्टिवा लेकर सीआईए स्टाफ जगराओं पहुंच गया और गोलडी कार में आरोपी व्यापारी को साथ लेकर जगराओं पहुंच गया और उससे सांठगांठ कर उसे छोड़ दिया जिसका आरोप उसने उस वक्त मौजूद सीआईए स्टाफ के ईंचार्ज प्रेम सिंह पर लगा दिया। इतना ही नहीं उक्त एक्टिवा जोकि नंबर 2021 मंे स्वयं संजीव कुमार गोलडी के साथ जाकर ले आया था का केस उस व्यक्ति के ऊपर डाल दिया जिसका इससे कोई संबंध नहीं है। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भी दी गई परन्तु स्टाफ मैबर होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। अब पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठता है कि बह नाजायज केस डालने कब बंद करेगी।
जगराओं पुलिस का कारनामा अब नाजायज डालने लग गई केस
News Publisher