आर्ट आॅफ लिविंग की 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन

News Publisher  

फिरोजपुर/पंजाब, चमन लाल, श्री श्री रविशंकर आध्यात्मिक गुरु एवं वैश्विक मानवता वादी की संस्था आर्ट आॅफ लिविंग की फिरोजपुर इकाई ने स्थानीय श्री शीतला माता मंदिर में 6 दिवसीय कार्यशाला करवाई।
इस कार्यशाला को आर्ट आॅफ लिविंग के प्रशिक्षक राजीव सेतिया, दविंदर कुमार, दीपक मंगला, सृष्टि सेतिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
आर्ट आॅफ लिविंग के प्रशिक्षक एवं स्थानीय मीडिया प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि आर्ट आॅफ लिविंग विश्व भर के 156 देशों के करोड़ों लोगों को तनाव मुक्त करने का काम कर रही है।
इसी सिलसिले में फिरोजपुर में भी 6 दिवसीय हैप्पीनेस शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को योग, प्राणायाम, ध्यान, विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया करवाई गई। जैसे जैसे शिविर आगे बढ़ता गया लोगों का उत्साह और उमंग बढ़ती गई।
लोग तनाव मुक्तए सकारात्मक, ऊर्जा से भरपूर, आनन्दित अनुभव कर रहे है।
इस शिविर में सुशील शर्मा, रीटा शर्मा, नरिंदर मछराल, दीपक जैन, लक्ष्मी भोरा, रमनबीर भल्ला, दुष्यंत कुमार, उषा रानी, राकेश कुमार नवीन अरोड़ा, बलजीत सिंह, इंदरजीत कौर, इत्यादि ने भाग लिया।