रविंद्र नाथ की १६१ जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास से मनाई गई।

News Publisher  

बंगलौर, तारक नाथ भट्टाचार्जी : कर्नाटक के बंगलौर मे बंगाली समुदाय एवं कन्नड़ समुदाय दोनों ने एक साथ मिलकर काव्य गुरु रविंद्र नाथ का १६१ जन्म दिन बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया ।
“आनंद समागम कलाकेंद्र” ने मई २९ रविवार को बड़े ही हर्षो उल्लास से कवि गुरु रविंद्र नाथ का जन्म वार्षिक मनाया।
बंगालियो की तरह ही यहाँ के वासियो ने भी काफी उत्साह से इस पावन दिन को मनाया ।
माननिय M. P श्री P.C. Mohan एवं बांगिओ समाज के प्रेसिडेंट माननिय श्री Saurav Mukherjee ने
दिया प्रज्वालित कर इस शुभ अनुष्ठांण का उद्घाटन किया।
इस समारोह के प्रमुख आकर्षण बिंदु विख्यात शिल्पी
श्रीमती Maumita Pal की रविंद्र नृत्य थी।
दर्शको को रविंद्र नाथ की लिखी हुई नाट्य “शाप मोचन्” बेहद मन को छू गई।
माननिय महोदय श्री P.C. Mohan ने अपने भाषण मे भरोसा दिलाया की वे हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना सहयोग देते रहेंगे।