नगरपालिका की हुई जनरल मीटिंग,मीटिंग में शहीद मुस्से वाला को दी गई श्रद्धांजलि

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन : कामरेड जतिन्द्र पाल राणा प्रधान नगरपालिका जगराओं की योगअगुवाई में नगरपालिका के हाऊस की जनरल मीटिंग रखी गई।मीटिंग में प्रधान जी की तरफ से विशेष रूप से उपस्थित हुईं विधायका श्रीमती सर्वजीत कौर माणूके जी का स्वागत करते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार विधायक बनने पर हार्दिक बधाई दी गई।मीटिंग की शुरुआत करने से पूर्व सभी मैबरों ने गत दिवस गैंगसटरों की ओर से गोलियों के साथ मारे गए काग्रेसी नेता सिध्दू मुस्सेवाला की बे-वक्त हुई मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई ओर साथ ही समूह मैबरों की तरफ से मौजूदा सरकार से मांग की गई कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए कातिलों को गिरफ्तार करवाने में सहयोग करे। मीटिंग में कुछ कौंसलरों की ओर से मुस्से वाला की हुई मृत्यु को लेकर मीटिंग के समय को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया परन्तु प्रधान जी की ओर से आगामी आ रहे बरसाती मौसम एंव शहर में चल रहे कार्यों के मद्देनजर आगे समय न बढाते हुए हाऊस की मंजूरी से आठ करोड़ रुपये के अलग-अलग विकास कार्यों को कौंसलरों की सर्वसम्मति से पास किया गया।
मीटिंग का अहम पहलू यह रहा कि कौंसलर सतीश कुमार जी की तजवीज पर जरनैल सिंह की तरफ से ताईद करते हुए रायेकोट रोड पर बने शहीद भगत सिंह कम्युनिटी हाल की खस्ता हालत को देखते हुए उसकी अच्छे ढंग से रिपेयर करवा कर जनता के सुपुर्द करने का भी फैसला किया गया शायद उक्त फैसला स्थानीय विधायका व कुछ कौंसलरों को हजम नहीं हुआ और मीटिंग को बीच में ही छोड़ कर चले गए।
इसके इलावा मीटिंग में बीमारी के कारण एक सेवादार की बिना तनख्वाह छुट्टी का एजेंडा,हड्डा रोड़ी के ठेकेदार के समय खत्म होने व दोवारा ठेका करवाने संबंधी एजेंडा,दो सफाई सेवकों के घरेलू समस्याओं के कारण गैरहाजिर के समय को ड्यूटी समय में तबदील करने,फायर शाखा की दूसरी गाडी के लिए स्टाफ रखने हेतु,एंव प्रधान नगरपालिका की तरफ से पंजाब म्युनिसिपल एक्ट 1911की धारा 35 के अंतर्गत जारी किए गए हुक्म हाऊस की सूचना हित्त रखने संबंधी एजेंडे पर बिचार किए गए।इसके अलावा शहर के अंदर रायेकोट रोड से नगरपालिका दफ्तर तक 36 इंची सीवर लाइन की सफाई सुपर सकशन जैटिंग मशीन के साथ करवाने संबंधी भी एजेंडा टेवल आइटम के रूप में बिचार किया गया।कौंसलर डिम्पल गोयल की तरफ से झांसी रानी चौंक में बने हुए कुडे के डम्प को हटाने के लिए कहा जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान जी की तरफ से सुपरीडैंट(स) एंव सैनट्री इंस्पेक्टर को हिदायत दी कि बह दो दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट करें।
मीटिंग में मैबरों के इलावा अशोक कुमार कार्यसाधक आफिसर,कौसलर कामरेड रविन्द्र पाल,श्रीमती गुरप्रीत कौर ततला,अमरजीत मालवा,श्रीमती रंजीत कौर,जरनैल सिंह, विक्रम जस्सी,रमेश कुमार,श्रीमती सुखदेव कौर,हिमांशु मलिक,अमन कपूर,सतीश कुमार पप्पू,श्रीमती दर्शना रानी धीर,श्रीमती कविता रानी सभी कौंसलरज साहिबान, श्री रमन कुमार सुपरीडैंट(स),शरणजीत सिंह सैनट्री इंस्पेक्टर,रविन्द्र सिंह जूनियर सहायक, हरदीप सिंह ढोलण,जगमोहन सिंह,अनिल कुमार लक्की एंव रवि गिल इत्यादि हाजिर थे।