स्वर्गीय सन्नी वर्मा एडवोकेट की याद में पिता ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन : स्थानीय आर के सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा की योगअगुवाई में स्थानीय प्रिंस ज्युलरज के मालिक एंव बुक बैंक सोसायटी के प्रधान हिम्मत वर्मा ने अपने स्वर्गीय बेटे सन्नी वर्मा एडवोकेट की याद में उक्त में लगभग तीन सौ के करीब बच्चों को सात सौ कापियां,राजिस्टर,राजिस्टर,जमैट्री बाक्स एंव ठंडे पानी बाली बोतलें आदि दी। इस अवसर पर मैडम सर्वजीत कौर माणूके विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी उन्होंने सन्नी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उसने छोटी सी उम्र में ही काफी कुछ कर अपना एक नाम बनाया है ओर आगे भी अपने पिता की तरह कुछ ओर करने का भी उसका एक जुनून था परन्तु परमात्मा को कुछ ओर ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि हिम्मत वर्मा ने अपने स्वर्गीय बेटे सन्नी का भरपूर जवानी के अंदर बिछोडा दे जाना न सहने योग्य है फिर भी इन्होंने हौंसला रखते हुए समाज सेवा के यह जो कार्य कर रहे हैं बह अति सराहनीय है।हिम्मत वर्मा ने कहा कि मैं सन्नी की याद में कार्य करता रहूंगा ओर अपने इस कार्य की लडी को टूटने नहीं दूंगा। इस अवसर पर नवीन गुप्ता एडवोकेट,राजिन्द्र जैन,जतिन्द्र बांसल,कंचन गुप्ता, सुदर्शन शर्मा स्टेट अवार्डी,कमल कक्ड, डाॅ मदन मित्तल,डाॅ चैरी,सीमा शर्मा,विमल कुमार, राकेशगोयल,मैडम आंचल,रजनी वर्मा व रंजीत कौर वर्मा तथा स्कूल का स्टाफ हाजिर था।