गोरखपुर, दिव्यांशु मौर्या: भाटपार रानी थाना क्षेत्र के टीकमपार भदवार में बुधवार दोपहर के समय खाना बनाते समय आग लग गई। आग जिसके घर लगी उसका नाम अशोक यादव ,जय प्रकाश यादव,कमलावती देवी , आनंद कुशवाहा बताया जा रहा है।आग लगने से जय प्रकाश की पत्नी सुभावती देवी का हाथ जल गया । चारों लोगों के घर आग लगने से बहुत नुकसान हुआ । जैसे ही आग लगी गांव में शोरगुल चालू हो गया । जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक आग पूरा फैल चुका था गांव के लोग आग बुझाने में लग गए । 2घंटे बाद आग पर काबू पाया गया ।लेकिन उस समय तक 6 झोपड़िया जलकर राख हो गई ।झोपड़िया के अंदर चारपाई साइकिल अनाज चौकी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। लगभग 4 लोगों के घर मे नगद रुपए सहित लाखों रुपया का नुकसान हो गया है।
देवरिया भाटपार रानी टीकमपार में आग लगने से 6 झोपड़िया जलकर राख
News Publisher